आपके लिए भी एक प्रार्थना!

आपके लिए भी एक प्रार्थना!

बधाई हो!!! अपने जीवन के सबसे अच्छे चुनाव की खुशी मनाने के लिए, यहोवा यीशु खुद कहते हैं कि स्वर्ग में परम आनंद है![1] साथ ही, बाइबिल कहती है कि इस फैसले के साथ, आपको परमेश्वर की संतान के रूप में अपना लिया गया है[2]! यह अद्भुत है, है ना?   

आप यह जानते होंगे कि अब जबकि आपने अपना चुनाव कर लिया है तो एक अन्य ईसाई आपके लिए प्रार्थना करना शुरू कर देगा! खुद भी ताकत के लिए प्रार्थना करना शुरू करें, अपने बाकी के जीवन में परमेश्वर को अपनी सहायता और मार्गदर्शन करने के लिए कहें। प्रार्थना बहुत शक्तिशाली और महत्वपूर्ण होती है[3], और परमेश्वर हर एक प्रार्थना सुनता है!

हम आपके लिए प्रार्थना करेंगे: परमेश्वर आपकी आस्था को मजबूत बनाये और उसके करीब जाने में आपकी मदद करे! खुशहाल और कठिन समय जैसी किसी भी परिस्थिति में उसपर विश्वास करने के लिए, परमेश्वर आपको गहरी और सच्ची श्रद्धा का आशीर्वाद दे। परमेश्वर आपको अपने जीवन में अनुग्रह प्रदान करे!

सुसमाचार यह है कि चुनाव करने के लिए यहोवा यीशु की प्रार्थना करना, एक रोचक नए जीवन में जाने के लिए केवल पहला कदम है। सर्वश्रेष्ठ अभी भी बाकी है! उसके बारे में और अधिक पढ़ें।

जारी रखें: एक नया जीवन

 

[1]

मैं तुम से कहता हूँ कि इसी रीति से एक मन फिरानेवाले पापी के विषय में भी स्वर्ग में इतना ही आनन्द होगा, जितना कि निन्यानबे ऐसे धर्मियों के विषय नहीं होता, जिन्हें मन फिराने की आवश्यकता नहीं। लूका 15:7 HINDI-BSI

मैं तुम से कहता हूँ कि इसी रीति से एक मन फिरानेवाले पापी के विषय में परमेश्‍वर के स्वर्गदूतों के सामने आनन्द होता है।” लूका 15:10 HINDI-BSI

[2]

हमारे प्रभु यीशु मसीह के परमेश्‍वर और पिता का धन्यवाद हो कि उसने हमें मसीह में स्वर्गीय स्थानों में सब प्रकार की आत्मिक आशीष दी है। जैसा उसने हमें जगत की उत्पत्ति से पहले उसमें चुन लिया कि हम उसके निकट प्रेम में पवित्र और निर्दोष हों। और अपनी इच्छा के भले अभिप्राय के अनुसार हमें अपने लिये पहले से ठहराया कि यीशु मसीह के द्वारा हम उसके लेपालक पुत्र हों, कि उसके उस अनुग्रह की महिमा की स्तुति हो, जिसे उसने हमें उस प्रिय में सेंतमेंत दिया। हम को उसमें उसके लहू के द्वारा छुटकारा, अर्थात् अपराधों की क्षमा, उसके उस अनुग्रह के धन के अनुसार मिला है इफिसियों 1:3-7 HINDI-BSI

देखो, पिता ने हम से कैसा प्रेम किया है कि हम परमेश्‍वर की सन्तान कहलाएँ; और हम हैं भी। इस कारण संसार हमें नहीं जानता, क्योंकि उसने उसे भी नहीं जाना। 1 यूहन्ना 3:1 HINDI-BSI

इसलिये कि जितने लोग परमेश्‍वर के आत्मा के चलाए चलते हैं, वे ही परमेश्‍वर के पुत्र हैं। क्योंकि तुम को दासत्व की आत्मा नहीं मिली कि फिर भयभीत हो, परन्तु लेपालकपन की आत्मा मिली है, जिससे हम हे अब्बा, हे पिता कहकर पुकारते हैं। आत्मा आप ही हमारी आत्मा के साथ गवाही देता है, कि हम परमेश्‍वर की सन्तान हैं; और यदि सन्तान हैं तो वारिस भी, वरन् परमेश्‍वर के वारिस और मसीह के संगी वारिस हैं, कि जब हम उसके साथ दु:ख उठाएँ तो उसके साथ महिमा भी पाएँ। रोमियों 8:14-17 HINDI-BSI

ताकि तुम निर्दोष और भोले होकर टेढ़े और हठीले लोगों के बीच परमेश्‍वर के निष्कलंक सन्तान बने रहो, जिनके बीच में तुम जीवन का वचन लिए हुए जगत में जलते दीपकों के समान दिखाई देते हो फिलिप्पियों 2:15 HINDI-BSI

और तुम जो पुत्र हो, इसलिये परमेश्‍वर ने अपने पुत्र के आत्मा को, जो ‘हे अब्बा, हे पिता’ कहकर पुकारता है, हमारे हृदयों में भेजा है। गलातियों 4:6 HINDI-BSI

[3]

इसलिये तुम आपस में एक दूसरे के सामने अपने-अपने पापों को मान लो, और एक दूसरे के लिये प्रार्थना करो, जिस से चंगे हो जाओ : धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है। याकूब 5:16 HINDI-BSI