आपको केवल प्रेम की जरुरत है

आपको केवल प्रेम की जरुरत है

परमेश्वर का प्रेम

परमेश्वर पापों के साथ नहीं रह सकता है, लेकिन निश्चित रूप से परमेश्वर आपको वैसे ही प्यार करता है जैसे आप हैं! क्या आपको पता है कि उसने आपके लिए अपने प्रेम को साबित भी किया था[1]?

परमेश्वर ने आपको एक उद्देश्य से बनाया था: आज या भविष्य में, वह आपके साथ संबंध बनाना चाहता है[2]। परमेश्वर आपको बहुत अधिक प्रेम करता है, वो आपके पापों के कारण आपसे अलग नहीं होना चाहता है[3]। परमेश्वर इस जीवन के बाद आपको न्याय में नहीं आने देना चाहता है, इसलिए उसने आपके लिए इससे बचने का एक मार्ग बनाया!

परमेश्वर का समाधान

आपके लिए अपने सच्चे प्रेम के कारण, परमेश्वर ने खुद आपके पापों की समस्या के लिए एक समाधान प्रदान किया है[4]। उन्होंने, अपने इकलौते पुत्र, ईसा मसीह, को आपके पास भेजा, जिन्होंने आपको पापों से बचाने के लिए अपना जीवन दिया[5]। पापों के रक्षक और अपने जीवन के यहोवा के रूप में, परमेश्वर के पुत्र, यहोवा ईसा मसीह, में विश्वास करके आप अपने पापों के लिए पूरी क्षमा पा सकते हैं[6]। न्याय से बचने के लिए आपके लिए यह परमेश्वर का प्रस्ताव है: केवल ईसा मसीह के माध्यम से आप परमेश्वर को पा सकते हैं[7]। इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपने पापों से बचाने के लिए, परमेश्वर ने खुद यह बड़ी कीमत चुकाई थी[8]।

चलिए इस विशेष व्यक्ति, यहोवा ईसा मसीह, के बारे में कुछ और पढ़ते हैं, क्योंकि वह परमेश्वर के पास जाने का और मृत्यु के बाद अनंत जीवन पाने का मार्ग है!

जीवन का द्वार

[1]

परन्तु परमेश्‍वर हम पर अपने प्रेम की भलाई इस रीति से प्रगट करता है कि जब हम पापी ही थे तभी मसीह हमारे लिये मरा। अत: जब कि हम अब उसके लहू के कारण धर्मी ठहरे, तो उसके द्वारा परमेश्‍वर के क्रोध से क्यों न बचेंगे?  रोमियों 5:8-9 HINDI-BSI
 
“क्योंकि परमेश्‍वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्‍वास करे वह नष्‍ट न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए। यूहन्ना 3:16 HINDI-BSI
 
इससे बड़ा प्रेम किसी का नहीं कि कोई अपने मित्रों के लिये अपना प्राण दे। यूहन्ना 15:13 HINDI-BSI
 
जो प्रेम परमेश्‍वर हम से रखता है, वह इस से प्रगट हुआ कि परमेश्‍वर ने अपने एकलौते पुत्र को जगत में भेजा है कि हम उसके द्वारा जीवन पाएँ। प्रेम इस में नहीं कि हम ने परमेश्‍वर से प्रेम किया, पर इस में है कि उसने हम से प्रेम किया और हमारे पापों के प्रायश्‍चित के लिये अपने पुत्र को भेजा। 1 यूहन्ना 4:9-10 HINDI-BSI
 
[2]  

हम इसलिये प्रेम करते हैं, कि पहले उसने हम से प्रेम किया। 1 यूहन्ना 4:19 HINDI-BSI
 
जो प्रेम परमेश्‍वर हम से रखता है, उसको हम जान गए और हमें उसका विश्‍वास है। परमेश्‍वर प्रेम है, और जो प्रेम में बना रहता है वह परमेश्‍वर में बना रहता है, और परमेश्‍वर उसमें बना रहता है। 1 यूहन्ना 4:16 HINDI-BSI
 
क्योंकि पिता तो आप ही तुम से प्रेम रखता है, इसलिये कि तुम ने मुझ से प्रेम रखा है और यह भी विश्‍वास किया है कि मैं पिता की ओर से आया। यूहन्ना 16:27 HINDI-BSI
 
[3]
 
प्रभु यहोवा की यह वाणी है, क्या मैं दुष्‍ट के मरने से कुछ भी प्रसन्न होता हूँ? क्या मैं इससे प्रसन्न नहीं होता कि वह अपने मार्ग से फिरकर जीवित रहे? यहेजकेल 18:23 HINDI-BSI
 
यह हमारे उद्धारकर्ता परमेश्‍वर को अच्छा लगता और भाता भी है, जो यह चाहता है कि सब मनुष्यों का उद्धार हो, और वे सत्य को भली भाँति पहचान लें। क्योंकि परमेश्‍वर एक ही है, और परमेश्‍वर और मनुष्यों के बीच में भी एक ही बिचवई है, अर्थात् मसीह यीशु जो मनुष्य है।1 तीमुथियुस 2:3-5 HINDI-BSI
 
क्योंकि, प्रभु यहोवा की यह वाणी है, जो मरे, उसके मरने से मैं प्रसन्न नहीं होता, इसलिये पश्‍चाताप करो, तभी तुम जीवित रहोगे। यहेजकेल 18:32 HINDI-BSI
 
इसलिये तू उनसे यह कह, परमेश्‍वर यहोवा की यह वाणी है : मेरे जीवन की सौगन्ध, मैं दुष्‍ट के मरने से कुछ भी प्रसन्न नहीं होता, परन्तु इससे कि दुष्‍ट अपने मार्ग से फिरकर जीवित रहे; हे इस्राएल के घराने, तुम अपने अपने बुरे मार्ग से फिर जाओ; तुम क्यों मरो? यहेजकेल 33:11 HINDI-BSI
 
परमेश्‍वर ने अपने पुत्र को जगत में इसलिये नहीं भेजा कि जगत पर दण्ड की आज्ञा दे, परन्तु इसलिये कि जगत उसके द्वारा उद्धार पाए। यूहन्ना 3:17 HINDI-BSI
 
[4]
 
हाँ, सच्‍चाई खो गई, और जो बुराई से भागता है वह शिकार हो जाता है। यह देखकर यहोवा ने बुरा माना, क्योंकि न्याय जाता रहा। उसने देखा कि कोई भी पुरुष नहीं, और इस से अचम्भा किया कि कोई विनती करने वाला नहीं; तब उसने अपने ही भुजबल से उद्धार किया, और अपने धर्मी होने के कारण वह सम्भल गया। यशायाह 59:15-16 HINDI-BSI
 
[5]
 
हम ने देख भी लिया और गवाही देते हैं कि पिता ने पुत्र को जगत का उद्धारकर्ता करके भेजा है। जो कोई यह मान लेता है कि यीशु परमेश्‍वर का पुत्र है, परमेश्‍वर उसमें बना रहता है, और वह परमेश्‍वर में। 1 यूहन्ना 4:14-15 HINDI-BSI
 
वह पुत्र जनेगी और तू उसका नाम यीशु रखना, क्योंकि वह अपने लोगों का उनके पापों से उद्धार करेगा ।” मत्ती 1:21 HINDI-BSI
 
कि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिये एक उद्धारकर्ता जन्मा है, और यही मसीह प्रभु है।लूका 2:11 HINDI-BSI
 
उन्होंने कहा, “प्रभु यीशु मसीह पर विश्‍वास कर, तो तू और तेरा घराना उद्धार पाएगा।” प्रेरितों 16:31 HINDI-BSI
 
कि यदि तू अपने मुँह से यीशु को प्रभु जानकर अंगीकार करे, और अपने मन से विश्‍वास करे कि परमेश्‍वर ने उसे मरे हुओं में से जिलाया, तो तू निश्‍चय उद्धार पाएगा। क्योंकि धार्मिकता के लिये मन से विश्‍वास किया जाता है, और उद्धार के लिये मुँह से अंगीकार किया जाता है। क्योंकि पवित्रशास्त्र यह कहता है, “जो कोई उस पर विश्‍वास करेगा वह लज्जित न होगा।” रोमियों 10:9-11 HINDI-BSI
 
यह बात सच और हर प्रकार से मानने के योग्य है कि मसीह यीशु पापियों का उद्धार करने के लिये जगत में आया, जिनमें सबसे बड़ा मैं हूँ। 1 तीमुथियुस 1:15 HINDI-BSI
 
उसी को परमेश्‍वर ने प्रभु और उद्धारकर्ता ठहराकर, अपने दाहिने हाथ पर उच्‍च कर दिया, कि वह इस्राएलियों को मन फिराव की शक्‍ति और पापों की क्षमा प्रदान करे। प्रेरितों 5:31 HINDI-BSI
 
[6]
 
उसी ने हमें अन्धकार के वश से छुड़ाकर अपने प्रिय पुत्र के राज्य में प्रवेश कराया, जिस में हमें छुटकारा अर्थात् पापों की क्षमा प्राप्‍त होती है। कुलुस्सियों 1:13-14 HINDI-BSI
 
पर यदि जैसा वह ज्योति में है, वैसे ही हम भी ज्योति में चलें, तो एक दूसरे से सहभागिता रखते हैं, और उसके पुत्र यीशु का लहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है।1 यूहन्ना 1:7 HINDI-BSI
 
यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्‍वासयोग्य और धर्मी है। 1 यूहन्ना 1:9 HINDI-BSI
 
[7]
 
यीशु ने उससे कहा, “मार्ग और सत्य और जीवन मैं ही हूँ; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुँच सकता। यूहन्ना 14:6 HINDI-BSI
 
क्योंकि परमेश्‍वर एक ही है, और परमेश्‍वर और मनुष्यों के बीच में भी एक ही बिचवई है, अर्थात् मसीह यीशु जो मनुष्य है। जिसने अपने आप को सब के छुटकारे के दाम में दे दिया, और उसकी गवाही ठीक समय पर दी गई। 1 तीमुथियुस 2:5-6 HINDI-BSI
 
पिता किसी का न्याय नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है, कि सब लोग जैसे पिता का आदर करते हैं वैसे ही पुत्र का भी आदर करें। जो पुत्र का आदर नहीं करता, वह पिता का जिसने उसे भेजा है, आदर नहीं करता।यूहन्ना 5:22-23 HINDI-BSI
 
और वह गवाही यह है कि परमेश्‍वर ने हमें अनन्त जीवन दिया है, और यह जीवन उसके पुत्र में है। जिसके पास पुत्र है, उसके पास जीवन है; और जिसके पास परमेश्‍वर का पुत्र नहीं, उसके पास जीवन भी नहीं है। 1 यूहन्ना 5:11-12 HINDI-BSI
 
[8]
 
क्योंकि तुम जानते हो कि तुम्हारा निकम्मा चालचलन जो बापदादों से चला आता है, उससे तुम्हारा छुटकारा चाँदी-सोने अर्थात् नाशवान् वस्तुओं के द्वारा नहीं हुआ; पर निर्दोष और निष्कलंक मेम्ने, अर्थात् मसीह के बहुमूल्य लहू के द्वारा हुआ। 1 पतरस 1:18-19 HINDI-BSI