उपयोगी लिंक्स
लिंक यहाँ नीचे दिए गए हैं, लेकिन पहले यह:
और फिर उसने (यहोवा यीशु) सागर के किनारे उपदेश देना शुरू कर दिया। वहाँ उसके चारों ओर बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गयी, इसलिए वह सागर में खड़ी एक नाव पर जा बैठा; और सभी लोग सागर के किनारे धरती पर खड़े हो गए। इसके बाद उसने दृष्टान्तों के माध्यम से उन्हें बहुत सी बातें सिखाईं, और अपने उपदेश में उसने उनसे कहा:
“सुनो! एक बार एक किसान बीज बोने के लिए गया। और जब वो बीज बो रहा था तो कुछ बीज किनारे गिर गए; और पक्षी आये और उन्होंने उन्हें चुग लिया। कुछ बीज पथरीली धरती पर गिरे जहाँ ज्यादा मिट्टी नहीं थी; गहरी मिट्टी न होने के कारण वे जल्दी ही उग आये। लेकिन जब सूरज उगा तो वे झुलस गये और जड़ न पकड़ पाने के कारण मुरझा गये। और कुछ और बीज काँटों में जा गिरे; काँटे बड़े हो गए और उन्होंने उन्हें दबा दिया, जिससे उनमें दाने नहीं पड़े। लेकिन कुछ बीज अच्छी धरती पर गिरे और वे उगे, बढ़े और उन्होंने अनाज पैदा किया: उनमें तीस गुना, साठ गुना और यहाँ तक कि सौ गुना अधिक फसल उगी।”
और इसके बाद उसने उनसे कहा, “जिनके पास सुनने के लिए कान हैं, उसे सुनने दो!”
लेकिन जब वह अकेला था तो उसके बारह शिष्यों समेत जो लोग उसके आसपास थे, उन्होंने उससे दृष्टान्तों के बारे में पूछा। यीशु ने उन्हें बताया, “तुम्हें तो परमेश्वर के राज्य का रहस्य बता दिया गया है लेकिन उनके लिए जो बाहर के हैं, सब बातें दृष्टान्तों में होती हैं क्योंकि हो सकता है:
‘वे देखें लेकिन उन्हें कुछ सूझे नहीं,
और सुनें लेकिन कुछ समझे नहीं;
देर से ही सही वे मुड़ें,
और उनके पापों को क्षमा किया जाये।’
वह फिर झील के किनारे उपदेश देने लगा : और ऐसी बड़ी भीड़ उसके पास इकट्ठी हो गई कि वह झील में एक नाव पर चढ़कर बैठ गया, और सारी भीड़ भूमि पर झील के किनारे खड़ी रही। और वह उन्हें दृष्टान्तों में बहुत सी बातें सिखाने लगा, और अपने उपदेश में उनसे कहा, “सुनो! एक बोनेवाला बीज बोने निकला। बोते समय कुछ मार्ग के किनारे गिरा और पक्षियों ने आकर उसे चुग लिया। कुछ पथरीली भूमि पर गिरा जहाँ उसको बहुत मिट्टी न मिली, और गहरी मिट्टी न मिलने के कारण जल्द उग आया, और जब सूर्य निकला तो जल गया, और जड़ न पकड़ने के कारण सूख गया। कुछ झाड़ियों में गिरा, और झाड़ियों ने बढ़कर उसे दबा दिया, और वह फल न लाया। परन्तु कुछ अच्छी भूमि पर गिरा, और वह उगा और बढ़कर फलवन्त हुआ; और कोई तीस गुणा, कोई साठ गुणा और कोई सौ गुणा फल लाया। ” तब उसने कहा, “जिसके पास सुनने के लिये कान हों, वह सुन ले।” जब वह अकेला रह गया, तो उसके साथियों ने उन बारह समेत उससे इन दृष्टान्तों के विषय में पूछा। उसने उनसे कहा, “तुम को तो परमेश्वर के राज्य के भेद की समझ दी गई है, परन्तु बाहरवालों के लिये सब बातें दृष्टान्तों में होती हैं। इसलिये कि “वे देखते हुए देखें और उन्हें सुझाई न पड़े और सुनते हुए सुनें भी और न समझें; ऐसा न हो कि वे फिरें, और क्षमा किए जाएँ।” फिर उसने उनसे कहा, “क्या तुम यह दृष्टान्त नहीं समझते? तो फिर और सब दृष्टान्तों को कैसे समझोगे? बोनेवाला वचन बोता है। जो मार्ग के किनारे के हैं जहाँ वचन बोया जाता है, ये वे हैं कि जब उन्होंने सुना, तो शैतान तुरन्त आकर वचन को जो उनमें बोया गया था, उठा ले जाता है। वैसे ही जो पथरीली भूमि पर बोए जाते हैं, ये वे हैं जो वचन को सुनकर तुरन्त आनन्द से ग्रहण कर लेते हैं। परन्तु अपने भीतर जड़ न रखने के कारण वे थोड़े ही दिनों के लिये रहते हैं; इसके बाद जब वचन के कारण उन पर क्लेश या उपद्रव होता है, तो वे तुरन्त ठोकर खाते हैं। जो झाड़ियों में बोए गए ये वे हैं जिन्होंने वचन सुना, और संसार की चिन्ता, और धन का धोखा, और अन्य वस्तुओं का लोभ उनमें समाकर वचन को दबा देता है और वह निष्फल रह जाता है। और जो अच्छी भूमि में बोए गए, ये वे हैं जो वचन सुनकर ग्रहण करते और फल लाते हैं : कोई तीस गुणा, कोई साठ गुणा और कोई सौ गुणा।” मरकुस 4:1-20 HINDI-BSI
फलदायक होना
क्या आपने अपने रक्षक और यहोवा के रूप में प्रभु यीशु का अनुसरण करने का चुनाव कर लिया है? बहुत अच्छा! अब आपका जीवन कैसे आगे बढ़ेगा?
- क्या आप दोबारा इसे तुरंत भूल जायेंगे?
- क्या आप, इसे खुशी से पाने के बाद, केवल कुछ समय के लिए सहन करेंगे और परिस्थितियां कठिन होने पर जल्द ही भटक जायेंगे?
- क्या आप चिंताओं, लालच या धन में अपने आपको डूबने देंगे और इसे भूलने देंगे?
- या… आपका जीवन फलदायक है, जिसमें बहुत सारे फल लगे हैं!!! हम यही उम्मीद करते हैं, क्योंकि यही सबसे अच्छा विकल्प है!
अंतिम श्रेणी में आने की कोशिश करें, और हमेशा यहोवा के पास रहें! हम आपको एक अच्छा कलीसिया या अन्य ईसाईयों का समूह खोजने की सलाह देते हैं: एक ऐसा स्थान जहाँ यहोवा यीशु केंद्रबिंदु हैं और जहाँ लोग बाइबिल पर विश्वास करते हैं और इसके अनुसार जीते हैं। इससे आपको सहयोग मिलेगा और अपना विश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस जीवन में यहोवा यीशु को ना छोड़ें, एक दिन वो आपको अपना पुरस्कार देंगे!
वेबसाइट
निम्नलिखित वेबसाइटें आपकी मदद करने के लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती हैं:
www.alpha.org (ज्यादातर मौलिक चीजों के बारे में)
www.biblegateway.com (कई भाषाओं में बाइबिल)
www.youversion.com (ऑनलाइन बाइबिल, कई भाषाएं)
http://christianpf.com/free-bible (मुफ्त बाइबिल कैसे पाएं)
http://bibleseo.com/free-bible-studies/ (बाइबिल अध्ययन)
www.gracethrufaith.com (ज्यादातर बाइबिल और बाइबिल अध्ययन के बारे में, बेहद रोचक, सवाल पूछना भी संभव है)
isaalmasih.net (अरबी, इंडोनेशियाई, तुर्की, स्पेनिश, पुर्तगाली में अधिक जानकारी)
ar.arabicbible.com/ (अरबी में अधिक जानकारी)
www.cru.org (दूसरों के साथ अपनी आस्था कैसे साझा करें)
फिल्म
यह फिल्म बहुत अच्छी है:
- यीशु के बारे में फिल्म(1000 से अधिक भाषाओं में मुफ्त में उपलब्ध है!)
- इसे आईफोन ऐप या एंड्रॉइड ऐप से देखा जा सकता है
अगर आपका कोई सवाल है तो
इन वेबसाइटों पर आप ना केवल ज्यादा पढ़ सकते हैं, बल्कि अपने सवाल भी पूछ सकते हैं:
- International
- Albanian
- العربية Arabic
- 中国
- Český
- Dutch
- English (India)
- English (UK)
- English (USA)
- Estonian
- Français – France / International
- Français – Comprendedieu.com
- Français – Belgique
- Français – Canada
- German (Germany, Berlin)
- German (Germany)
- German (Swiss)
- German (Austria)
- हिन्दी – Hindi
- Italian
- Lietuviškai
- Norwegian
- رسی
- Polish
- Portuguese (Brasil)
- Portuguese (Portugal)
- Romanian
- Russian
- Spanish (Mexico)
- Spanish (USA)
- Swedish
- Turkish
- Ukraine
- International
- Albanian
- العربية Arabic
- 中国
- Český
- Dutch
- English (India)
- English (UK)
- English (USA)
- Estonian
- Français – France / International
- Français – Comprendedieu.com
- Français – Belgique
- Français – Canada
- German (Germany, Berlin)
- German (Germany)
- German (Swiss)
- German (Austria)
- हिन्दी – Hindi
- Italian
- Lietuviškai
- Norwegian
- رسی
- Polish
- Portuguese (Brasil)
- Portuguese (Portugal)
- Romanian
- Russian
- Spanish (Mexico)
- Spanish (USA)
- Swedish
- Turkish
- Ukraine
जब आपने ईसा मसीह को अपने रक्षक और यहोवा के रूप में चुनने का फैसला कर लिया है, जैसे हमने किया है, तो हम स्वर्ग में जरूर मिलेंगे क्योंकि यहोवा यीशु हमें अनंत जीवन का वरदान देते हैं! हम उस समय का इंतज़ार करेंगे। अभी के लिए, हम आपके लिए परमेश्वर के प्रेम, अनुग्रह और आपके जीवन में उनकी निकटता की कामना करेंगे। परमेश्वर करें, आप उनकी आस्था में बढ़ें और फले-फूलें!
यीशु ने कहा:
“क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नष्ट न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए। यूहन्ना 3:16 HINDI-BSI
पिता किसी का न्याय नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है, कि सब लोग जैसे पिता का आदर करते हैं वैसे ही पुत्र का भी आदर करें। जो पुत्र का आदर नहीं करता, वह पिता का जिसने उसे भेजा है, आदर नहीं करता। मैं तुमसे सच सच कहता हूँ, जो मेरा वचन सुनकर मेरे भेजनेवाले पर विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है; और उस पर दण्ड की आज्ञा नहीं होती परन्तु वह मृत्यु से पार होकर जीवन में प्रवेश कर चुका है। यूहन्ना 5:22-24 HINDI-BSI
जो पुत्र पर विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है; परन्तु जो पुत्र की नहीं मानता, वह जीवन को नहीं देखेगा, परन्तु परमेश्वर का क्रोध उस पर रहता है।” यूहन्ना 3:36 HINDI-BSI
क्योंकि मेरे पिता की इच्छा यह है कि जो कोई पुत्र को देखे और उस पर विश्वास करे, वह अनन्त जीवन पाए; और मैं उसे अंतिम दिन फिर जिला उठाऊँगा।” यूहन्ना 6:40 HINDI-BSI