आपका क्या हिस्सा है?
फैसला करें
कई लोग परमेश्वर को नज़रअंदाज़ करना और उसके बिना अपना जीवन जीना पसंद करते हैं[1]। और कई लोग ईसा मसीह में विश्वास ना करने का फैसला करते हैं[2], और कभी-कभी अपशब्दों में भी उसके नाम का प्रयोग करते हैं[3]। भविष्य में उन्हें अपने पापों और फैसलों के लिए जिम्मेदार ठहराया जायेगा, क्योंकि इसके बारे में पिछले पेज पर पहले ही बताया गया है (आप केवल एक बार जीते हैं)। लेकिन आपके लिए यह परमेश्वर की इच्छा नहीं है: परमेश्वर चाहता है कि सभी लोग, और आप भी, पश्चाताप करें और उसकी ओर मुड़ें[4]।
उसकी ओर मुड़ना कितना महत्वपूर्ण है![5] अपने रक्षक और यहोवा के रूप में ईसा मसीह पर विश्वास करने का फैसला करके अपने पापों का पश्चाताप करना और आध्यात्मिक[6] रूप से सजीव होना[7] कितना महत्वपूर्ण है! ध्यान रखें: यीशु एकमात्र रास्ता[8] हैं, परमेश्वर को अपने प्रिय स्वर्गीय पिता[9] के रूप में पाने का, अपने पापों से मुक्त होने का कोई और रास्ता नहीं है[10]। कुछ नहीं करने से या ईसा मसीह में भरोसा करने से इंकार करने के कारण आपको परमेश्वर के बिना एक भयानक स्थान में अनंत काल तक भटकना होगा (“आप केवल एक बार जीते हैं” के नीचे दी गयी बाइबिल की आयतों को पढ़ना ना भूलें)। ऐसे भाग्य से बचने के लिए सही फैसला करें!
परमेश्वर हमें कुछ बड़ा करने के लिए नहीं कहता है। वास्तव में, उसने खुद हमारे लिए यहोवा ईसा मसीह के जीवन का बलिदान दिया है: वहां उसने हमें मुक्त करने के लिए एक बड़ा मूल्य चुकाया था[11]। बदले में परमेश्वर बस इतना चाहते हैं कि….
… हम उनके पुत्र ईसा मसीह पर भरोसा करें।
वास्तव में किस पर भरोसा करना है?
यह कि आपके सर्जक परमेश्वर का अस्तित्व है और वो सचमुच है[12]
यह कि ईसा मसीह परमेश्वर के पुत्र हैं[13]
यह कि ईसा मसीह यहोवा हैं, जो आपके पापों के लिए मरे और मरकर ज़िंदा हुए[14]
यह कि आपको अपने पापों से मुक्ति की जरुरत है[15]
यह कि आपको अपने पापों से बचने के लिए ईसा मसीह की जरुरत है[16]
यह कि आपको अपने पापों का पश्चाताप करने की और मुड़ने की जरुरत है: परमेश्वर के पुत्र, यहोवा ईसा मसीह, के अनुयायी के रूप में एक नया अलग जीवन जीना शुरू करके[17]।
अगर आपको इन चीजों पर भरोसा करने में समस्या है तो यह प्रार्थना करें कि परमेश्वर की पवित्र आत्मा आपको समझाए और भरोसा करने में आपकी मदद करे!
आपको क्या कीमत चुकानी पड़ती है…
ईसा मसीह को अपने रक्षक और यहोवा के रूप में स्वीकार करने के लिए आपको कोई पैसे नहीं चुकाने पड़ते हैं, और अपना भाग्य बदलने वाली प्रार्थना (अगला पृष्ठ, कार्यवाही के लिए तैयार, देखें) करने में भी आपका ज्यादा समय नहीं लगता है…
हालाँकि, यह जानना जरुरी है कि ईसा मसीह के अनुयायी के रूप में एक नया जीवन शुरू करना सचमुच जीवन बदलने वाला होता है। अपने रक्षक और यहोवा के रूप में ईसा मसीह को स्वीकार करना, अपने जीवन का नियंत्रण उनके हाथों में देने जैसा है। यह एक नए जीवन की शुरुआत है, जिसमें आप अपनी इच्छा के बजाय उसकी इच्छा को खोजते और उसपर विश्वास करते हैं।
दूसरे लोगों को शायद आपका फैसला ना पसंद आये, शायद वो आपसे नफरत करें या आपको इसके लिए कष्ट पहुंचाएं[18]। धरती पर 100 मिलियन ईसाई यीशु पर भरोसा करने के कारण नफ़रत का सामना करते हैं। उन्हें आध्यात्मिक और शारीरिक प्रताड़ना सहन करनी पड़ती है। इस समय दुनिया भर में हर घंटे लगभग 11 ईसाई केवल ईसा मसीह का अनुयायी होने के कारण मरते हैं।
अगर आप इस प्रकार की स्पष्ट प्रताड़ना का अनुभव नहीं करते तो भी ईसा मसीह का अनुसरण करना आपको अप्रभावित नहीं रखता है। आप अपने जीवन में यह अनुभव करना शुरू कर देंगे कि एक व्यक्ति के रूप में आपको ज्यादा से ज्यादा सुंदर बनाने के लिए, ऐसे कुछ क्षेत्र हैं जिनपर परमेश्वर काम करेगा। जिस तरह चमक देने के लिए कच्चा हीरे तराशने की जरुरत होती है, उसी तरह आपको दूसरे परमेश्वरों की सेवा करना छोड़ने की या बुरी आदतों को बंद करने की जरुरत होगी। वैसे: आपको बहुत सारी कीमत चुकानी पड़ सकती है…
… सबकुछ पाने के लिए!
यहोवा यीशु हमें पहले से इसपर विचार करने के लिए कहते हैं कि उनका अनुसरण करने की क्या कीमत चुकानी होगी[19]: आपको खुद को खोना होगा क्योंकि वो आपके जीवन में किसी भी दूसरी चीज से कहीं ज्यादा जरुरी होगा। साथ ही यह फैसला करते समय… आप सबकुछ पा भी लेंगे! यह सब एक विरोधाभास की तरह लग सकता है। लेकिन हम आपको आश्वस्त कर सकते हैं कि यहोवा यीशु को जानना वो सबसे अच्छी चीज है जो मनुष्य के साथ हो सकती है, यह जीवन में किसी भी चीज से ज्यादा मूल्यवान छिपा हुआ खज़ाना पाने जैसा है[20]! निश्चित रूप से यहोवा यीशु पर विश्वास करना शुरू करना एक जोखिम है, लेकिन ऐसा ना करना उससे भी बड़ा जोखिम है: उस स्थिति में आप अभी और इस जीवन के बाद की सबसे महत्वपूर्ण और सबसे मूल्यवान चीज को खो देंगे!
चलिए देखते हैं कई विश्वास करने का फैसला करने के बदले में परमेश्वर आपको क्या देगा…
[1]
“सकेत फाटक से प्रवेश करो, क्योंकि चौड़ा है वह फाटक और सरल है वह मार्ग जो विनाश को पहुँचाता है; और बहुत से हैं जो उस से प्रवेश करते हैं। क्योंकि सकेत है वह फाटक और कठिन है वह मार्ग जो जीवन को पहुँचाता है; और थोड़े हैं जो उसे पाते हैं। मत्ती 7:13-14 HINDI-BSI
[2]
फिर भी तुम जीवन पाने के लिये मेरे पास आना नहीं चाहते। यूहन्ना 5:40 HINDI-BSI
यीशु ने उन्हें उत्तर दिया, “मैं ने तुम से कह दिया पर तुम विश्वास करते ही नहीं। जो काम मैं अपने पिता के नाम से करता हूँ वे ही मेरे गवाह हैं, परन्तु तुम इसलिये विश्वास नहीं करते क्योंकि मेरी भेड़ों में से नहीं हो। यूहन्ना 10:25-26 HINDI-BSI
[3]
हनोक ने भी जो आदम से सातवीं पीढ़ी में था, इनके विषय में यह भविष्यद्वाणी की, “देखो, प्रभु अपने लाखों पवित्रों के साथ आया कि सबका न्याय करे, और सब भक्तिहीनों को उनके अभक्ति के सब कामों के विषय में जो उन्होंने भक्तिहीन होकर किए हैं, और उन सब कठोर बातों के विषय में जो भक्तिहीन पापियों ने उसके विरोध में कही हैं, दोषी ठहराए।” यहूदा 1:14-15 HINDI-BSI
[4]
क्योंकि, प्रभु यहोवा की यह वाणी है, जो मरे, उसके मरने से मैं प्रसन्न नहीं होता, इसलिये पश्चाताप करो, तभी तुम जीवित रहोगे। यहेजकेल 18:32 HINDI-BSI
इसलिये, मन फिराओ और लौट आओ कि तुम्हारे पाप मिटाए जाएँ, जिससे प्रभु के सम्मुख से विश्रान्ति के दिन आएँ, और वह यीशु को भेजे जो तुम्हारे लिये पहले ही से मसीह ठहराया गया है। प्रेरितों 3:19-20 HINDI-BSI
[5]
इसलिये, हम मसीह के राजदूत हैं; मानो परमेश्वर हमारे द्वारा विनती कर रहा है। हम मसीह की ओर से निवेदन करते हैं कि परमेश्वर के साथ मेलमिलाप कर लो। जो पाप से अज्ञात था, उसी को उसने हमारे लिये पाप ठहराया कि हम उसमें होकर परमेश्वर की धार्मिकता बन जाएँ। 2 कुरिन्थियों 5:20-21 HINDI-BSI
मैं आज आकाश और पृथ्वी दोनों को तुम्हारे सामने इस बात की साक्षी बनाता हूँ, कि मैं ने जीवन और मरण, आशीष और शाप को तुम्हारे आगे रखा है; इसलिये तू जीवन ही को अपना ले, कि तू और तेरा वंश दोनों जीवित रहें; इसलिये अपने परमेश्वर यहोवा से प्रेम करो, और उसकी बात मानो, और उससे लिपटे रहो; क्योंकि तेरा जीवन और दीर्घजीवन यही है, और ऐसा करने से जिस देश को यहोवा ने अब्राहम, इसहाक, और याक़ूब, तेरे पूर्वजों को देने की शपथ खाई थी उस देश में तू बसा रहेगा।” व्यवस्थाविवरण 30:19-20 HINDI-BSI
इसलिये, मन फिराओ और लौट आओ कि तुम्हारे पाप मिटाए जाएँ, जिससे प्रभु के सम्मुख से विश्रान्ति के दिन आएँ, और वह यीशु को भेजे जो तुम्हारे लिये पहले ही से मसीह ठहराया गया है। प्रेरितों 3:19-20 HINDI-BSI
[6]
इसलिये जैसा एक मनुष्य के द्वारा पाप जगत में आया, और पाप के द्वारा मृत्यु आई, और इस रीति से मृत्यु सब मनुष्यों में फैल गई, क्योंकि सब ने पाप किया। रोमियों 5:12 HINDI-BSI
क्योंकि पाप की मजदूरी तो मृत्यु है, परन्तु परमेश्वर का वरदान हमारे प्रभु मसीह यीशु में अनन्त जीवन है। रोमियों 6:23 HINDI-BSI
परन्तु परमेश्वर ने जो दया का धनी है, अपने उस बड़े प्रेम के कारण जिस से उसने हम से प्रेम किया, जब हम अपराधों के कारण मरे हुए थे तो हमें मसीह के साथ जिलाया (अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है) इफिसियों 2:4-5 HINDI-BSI
[7]
उसने तुम्हें भी जिलाया, जो अपने अपराधों और पापों के कारण मरे हुए थे इफिसियों 2:1 HINDI-BSI
[8]
यीशु ने उससे कहा, “मार्ग और सत्य और जीवन मैं ही हूँ; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुँच सकता। यूहन्ना 14:6 HINDI-BSI
[9]
परन्तु जब समय पूरा हुआ, तो परमेश्वर ने अपने पुत्र को भेजा जो स्त्री से जन्मा, और व्यवस्था के अधीन उत्पन्न हुआ, ताकि व्यवस्था के अधीनों को मोल लेकर छुड़ा ले, और हम को लेपालक होने का पद मिले। और तुम जो पुत्र हो, इसलिये परमेश्वर ने अपने पुत्र के आत्मा को, जो ‘हे अब्बा, हे पिता’ कहकर पुकारता है, हमारे हृदयों में भेजा है। गलातियों 4:4-6 HINDI-BSI
क्योंकि तुम सब उस विश्वास के द्वारा जो मसीह यीशु पर है, परमेश्वर की सन्तान हो। गलातियों 3:26 HINDI-BSI
[10]
क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है; और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन् परमेश्वर का दान है, और न कर्मों के कारण, ऐसा न हो कि कोई घमण्ड करे। इफिसियों 2:8-9 HINDI-BSI
पर यदि जैसा वह ज्योति में है, वैसे ही हम भी ज्योति में चलें, तो एक दूसरे से सहभागिता रखते हैं, और उसके पुत्र यीशु का लहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है। 1 यूहन्ना 1:7 HINDI-BSI
यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है। 1 यूहन्ना 1:9 HINDI-BSI
तो मसीह का लहू जिसने अपने आप को सनातन आत्मा के द्वारा परमेश्वर के सामने निर्दोष चढ़ाया, तुम्हारे विवेक को मरे हुए कामों से क्यों न शुद्ध करेगा ताकि तुम जीवते परमेश्वर की सेवा करो। इब्रानियों 9:14 HINDI-BSI
[11]
क्योंकि तुम जानते हो कि तुम्हारा निकम्मा चालचलन जो बापदादों से चला आता है, उससे तुम्हारा छुटकारा चाँदी-सोने अर्थात् नाशवान् वस्तुओं के द्वारा नहीं हुआ; पर निर्दोष और निष्कलंक मेम्ने, अर्थात् मसीह के बहुमूल्य लहू के द्वारा हुआ। 1 पतरस 1:18-19 HINDI-BSI
[12]
और विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना अनहोना है; क्योंकि परमेश्वर के पास आनेवाले को विश्वास करना चाहिए कि वह है, और अपने खोजनेवालों को प्रतिफल देता है। इब्रानियों 11:6 HINDI-BSI
[13]
यीशु ने उन्हें उत्तर दिया, “परमेश्वर का कार्य यह है कि तुम उस पर, जिसे उसने भेजा है, विश्वास करो।” यूहन्ना 6:29 HINDI-BSI
उसने उससे कहा, “हाँ हे प्रभु, मैं विश्वास करती हूँ कि परमेश्वर का पुत्र मसीह जो जगत में आनेवाला था, वह तू ही है।” यूहन्ना 11:27 HINDI-BSI
यीशु ने पुकारकर कहा, “जो मुझ पर विश्वास करता है, वह मुझ पर नहीं वरन् मेरे भेजनेवाले पर विश्वास करता है। यूहन्ना 12:44 HINDI-BSI
परन्तु ये इसलिये लिखे गए हैं कि तुम विश्वास करो कि यीशु ही परमेश्वर का पुत्र मसीह है, और विश्वास करके उसके नाम से जीवन पाओ। यूहन्ना 20:31 HINDI-BSI
फिलिप्पुस ने कहा, “यदि तू सारे मन से विश्वास करता है तो ले सकता है।” उसने उत्तर दिया, “मैं विश्वास करता हूँ कि यीशु मसीह परमेश्वर का पुत्र है।” प्रेरितों 8:37 HINDI-BSI
[14]
कि यदि तू अपने मुँह से यीशु को प्रभु जानकर अंगीकार करे, और अपने मन से विश्वास करे कि परमेश्वर ने उसे मरे हुओं में से जिलाया, तो तू निश्चय उद्धार पाएगा। क्योंकि धार्मिकता के लिये मन से विश्वास किया जाता है, और उद्धार के लिये मुँह से अंगीकार किया जाता है। रोमियों 10:9-10 HINDI-BSI
इसी कारण मैं ने सबसे पहले तुम्हें वही बात पहुँचा दी, जो मुझे पहुँची थी कि पवित्रशास्त्र के वचन के अनुसार यीशु मसीह हमारे पापों के लिये मर गया, और गाड़ा गया, और पवित्रशास्त्र के अनुसार तीसरे दिन जी भी उठा, और कैफा को तब बारहों को दिखाई दिया। फिर वह पाँच सौ से अधिक भाइयों को एक साथ दिखाई दिया, जिनमें से बहुत से अब तक जीवित हैं पर कुछ सो गए। 1 कुरिन्थियों 15:3-6 HINDI-BSI
आठ दिन के बाद उसके चेले फिर घर के भीतर थे, और थोमा उनके साथ था; और द्वार बन्द थे, तब यीशु आया और उनके बीच में खड़े होकर कहा, “तुम्हें शान्ति मिले।” तब उसने थोमा से कहा, “अपनी उँगली यहाँ लाकर मेरे हाथों को देख और अपना हाथ लाकर मेरे पंजर में डाल, और अविश्वासी नहीं परन्तु विश्वासी हो।” यह सुन थोमा ने उत्तर दिया, “हे मेरे प्रभु, हे मेरे परमेश्वर!” यीशु ने उससे कहा, “तू ने मुझे देखा है, क्या इसलिये विश्वास किया है? धन्य वे हैं जिन्होंने बिना देखे विश्वास किया।” यूहन्ना 20:26-29 HINDI-BSI
[15]
मैं धर्मियों को नहीं, परन्तु पापियों को मन फिराने के लिये बुलाने आया हूँ।” लूका 5:32 HINDI-BSI
परन्तु तुम्हारे अधर्म के कामों ने तुम को तुम्हारे परमेश्वर से अलग कर दिया है, और तुम्हारे पापों के कारण उसका मुख तुम से ऐसा छिपा है कि वह नहीं सुनता। यशायाह 59:2 HINDI-BSI
उसने तुम्हें भी जिलाया, जो अपने अपराधों और पापों के कारण मरे हुए थे इफिसियों 2:1 HINDI-BSI
इसलिये, मन फिराओ और लौट आओ कि तुम्हारे पाप मिटाए जाएँ, जिससे प्रभु के सम्मुख से विश्रान्ति के दिन आएँ प्रेरितों 3:19 HINDI-BSI
और यीशु मसीह की ओर से जो विश्वसायोग्य साक्षी और मरे हुओं में से जी उठनेवालों में पहिलौठा और पृथ्वी के राजाओं का हाकिम है, तुम्हें अनुग्रह और शान्ति मिलती रहे। वह हम से प्रेम रखता है, और उसने अपने लहू के द्वारा हमें पापों से छुड़ाया है प्रकाशितवाक्य 1:5 HINDI-BSI
[16]
किसी दूसरे के द्वारा उद्धार नहीं; क्योंकि स्वर्ग के नीचे मनुष्यों में और कोई दूसरा नाम नहीं दिया गया, जिसके द्वारा हम उद्धार पा सकें।” प्रेरितों 4:12 HINDI-BSI
यीशु ने उससे कहा, “मार्ग और सत्य और जीवन मैं ही हूँ; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुँच सकता। यूहन्ना 14:6 HINDI-BSI
उन्होंने कहा, “प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास कर, तो तू और तेरा घराना उद्धार पाएगा।” प्रेरितों 16:31 HINDI-BSI
[17]
इसलिये, मन फिराओ और लौट आओ कि तुम्हारे पाप मिटाए जाएँ, जिससे प्रभु के सम्मुख से विश्रान्ति के दिन आएँ, और वह यीशु को भेजे जो तुम्हारे लिये पहले ही से मसीह ठहराया गया है। प्रेरितों 3:19-20 HINDI-BSI
मैं धर्मियों को नहीं, परन्तु पापियों को मन फिराने के लिये बुलाने आया हूँ।” लूका 5:32 HINDI-BSI
परन्तु मैं तुम से यह कहता हूँ कि जो कोई अपनी पत्नी को व्यभिचार के सिवा किसी और कारण से तलाक दे, तो वह उससे व्यभिचार करवाता है; और जो कोई उस त्यागी हुई से विवाह करे, वह व्यभिचार करता है। मत्ती 5:32 HINDI-BSI
इसलिये प्रिय बालकों के समान परमेश्वर का अनुकरण करो, और प्रेम में चलो जैसे मसीह ने भी तुम से प्रेम किया, और हमारे लिये अपने आप को सुखदायक सुगन्ध के लिये परमेश्वर के आगे भेंट करके बलिदान कर दिया। इफिसियों 5:1-2 HINDI-BSI
[18]
संसार तुम से बैर नहीं कर सकता, परन्तु वह मुझ से बैर करता है क्योंकि मैं उसके विरोध में यह गवाही देता हूँ कि उसके काम बुरे हैं। यूहन्ना 7:7 HINDI-BSI
“यदि संसार तुम से बैर रखता है, तो तुम जानते हो कि उसने तुम से पहले मुझ से बैर रखा। यदि तुम संसार के होते, तो संसार अपनों से प्रेम रखता; परन्तु इस कारण कि तुम संसार के नहीं, वरन् मैं ने तुम्हें संसार में से चुन लिया है, इसी लिये संसार तुम से बैर रखता है। यूहन्ना 15:18-19 HINDI-BSI
मैं ने तेरा वचन उन्हें पहुँचा दिया है; और संसार ने उनसे बैर किया, क्योंकि जैसा मैं संसार का नहीं, वैसे ही वे भी संसार के नहीं। यूहन्ना 17:14 HINDI-BSI
हे भाइयो, यदि संसार तुम से बैर करता है तो अचम्भा न करना। 1 यूहन्ना 3:13 HINDI-BSI
यह बात सच और हर प्रकार से मानने के योग्य है कि मसीह यीशु पापियों का उद्धार करने के लिये जगत में आया, जिनमें सबसे बड़ा मैं हूँ। पर मुझ पर इसलिये दया हुई कि मुझ सबसे बड़े पापी में यीशु मसीह अपनी पूरी सहनशीलता दिखाए, कि जो लोग उस पर अनन्त जीवन के लिये विश्वास करेंगे उनके लिये मैं एक आदर्श बनूँ। अब सनातन राजा अर्थात् अविनाशी, अनदेखे, एकमात्र परमेश्वर का आदर और महिमा युगानुयुग होती रहे। आमीन। 1 तीमुथियुस 1:15-17 HINDI-BSI
क्योंकि जैसे मसीह के दु:खों में हम अधिक सहभागी होते हैं, वैसे ही हम शान्ति में भी मसीह के द्वारा अधिक सहभागी होते हैं। 2 कुरिन्थियों 1:5 HINDI-BSI
पर जितने मसीह यीशु में भक्ति के साथ जीवन बिताना चाहते हैं वे सब सताए जाएँगे 2 तीमुथियुस 3:12 HINDI-BSI
पर यदि मसीही होने के कारण दु:ख पाए, तो लज्जित न हो, पर इस बात के लिये परमेश्वर की महिमा करे। 1 पतरस 4:16 HINDI-BSI
अब परमेश्वर जो सारे अनुग्रह का दाता है, जिसने तुम्हें मसीह में अपनी अनन्त महिमा के लिये बुलाया, तुम्हारे थोड़ी देर तक दु:ख उठाने के बाद आप ही तुम्हें सिद्ध और स्थिर और बलवन्त करेगा। 1 पतरस 5:10 HINDI-BSI
[19]
“तुम में से कौन है जो गढ़ बनाना चाहता हो, और पहले बैठकर खर्च न जोड़े कि पूरा करने की सामर्थ्य मेरे पास है कि नहीं? कहीं ऐसा न हो कि जब वह नींव डाल ले पर तैयार न कर सके, तो सब देखनेवाले यह कहकर उसे ठट्ठों में उड़ाने लगें, ‘यह मनुष्य बनाने तो लगा पर तैयार न कर सका?’ लूका 14:28-30 HINDI-BSI
इसी रीति से तुम में से जो कोई अपना सब कुछ त्याग न दे, वह मेरा चेला नहीं हो सकता। लूका 14:33 HINDI-BSI
[20]
“स्वर्ग का राज्य खेत में छिपे हुए धन के समान है, जिसे किसी मनुष्य ने पाया और छिपा दिया, और मारे आनन्द के जाकर अपना सब कुछ बेच दिया और उस खेत को मोल ले लिया। “फिर स्वर्ग का राज्य एक व्यापारी के समान है जो अच्छे मोतियों की खोज में था। जब उसे एक बहुमूल्य मोती मिला तो उसने जाकर अपना सब कुछ बेच डाला और उसे मोल ले लिया। मत्ती 13:44-46 HINDI-BSI